दिवस-2.... अमेरिका बरास्ता दिल्ली/मुम्बई....

परम पिता परमेश्वर को हमेशा धन्यवाद देता हूँ कि ऐसे मित्रों से नवाज़ा है कि पूछिये मत...सुबह बिल्कुल टीप टॉप बस बच्चों के लिए समय पर तैयार थी, नाश्ता बस में पैक था, भोजन की व्यवस्था जुलवानिया में 1 नंबर, रास्ते में ठंडे पानी की व्यवस्था, नासिक में आइसक्रीम तो ठाणे में बेहतरीन डिनर, आनंद आ गया बच्चों को।शुक्रिया आशीष भाई।
इधर आज दिन भर अपने सारे काम छोड़ प्रवीण जगताप भाई घर पर अकेले लगे हुए थे पूरे 40 लोगों की वेब चेक इन करने में ताकि हम लोगों को एयरपोर्ट पर ज्यादा बड़ी लाइन में लगना नहीं पड़े।साधुवाद सलाम भाई प्रवीण तुम्हारी इस जिजीविषा को🙏🙏🙏
श्वेता जैन भाभी ने आज दिल्ली टीम के लिए साउथ एक्सटेंशन में दादावाड़ी में रुकने की व्यवस्था की थी।शानदार एयरकंडीशनर कमरे और सात्विक आहार।आत्मा तृप्त हो गयी।बहुत बहुत धन्यवाद श्वेता भाभी।
दिल्ली में मेरे परम मित्र संदीप डेम्बला और नीना भाभी बच्चों के लिए इमरती, ब्रेड पकौड़ा, खमण, चॉकलेट्स और बहुत सारा नमकीन लेकर सबसे मिलने 25 किलोमीटर दूर से चले आये, शुक्रिया संदीप भाई और नीना भाभी,आप लोगों से मिलना हमेशा बहुत अच्छा लगता है।हृदय से आभार ...

आज दिल्ली पहुंचकर भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचकर डायरेक्टर महोदय श्री राजकुमार जी कौशिक सर से, कृष्णास्वामी सर से, अमर छेत्री सर से और अरूप सरकार सर से मुलाकात की।सभी ने मध्यप्रदेश दल को वर्ल्ड जम्बूरी हेतु शुभकामनाएं दी।

दिल्ली की मेट्रो में सफ़र हमेशा सुखद रहता है।क्या बनाई है श्रीधरन साहब ने ये मेट्रो👌👌

दोपहर कुछ समय संदीप भाई के साथ गुजारकर सभी बच्चों के साथ घूमने निकले दिल्ली...कनॉट प्लेस निरुल्ला पर बेहतरीन वाली कॉफी पी।पैदल घूमते रहने के बाद पहुंचे 'इंडिया गेट'....माँ भारती की सेवा में शहीद हुए सेना के जवानों के सम्मान में बनाये गए इस गेट और 'अमर ज्योति' पर शहीदों के प्रति सम्मान प्रगट कर हम दिल्ली के सबसे पहले मॉल 'अंसल प्लाज़ा' घूमते रहे, वहीं डिनर कर अब वापस दादावाड़ी आकर आराम कर रहे है।

मुंबई टीम से दिनभर लगातार बात होती रही है,ज्योति मैड़म सभी बच्चों को अच्छे से सम्हालकए 10 बजे तक मुम्बई एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी।बधाई ज्योति मैड़म और सौम्य अग्रवाल जी बच्चों की बेहतर साज-सम्हाल के लिए👍👍👍

हम सभी का सौभाग्य है कि इस जम्बूरी में विजयंत स्काउट ग्रुप के संस्थापक, मेरे गुरु एवं वर्तमान में मध्यप्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के प्रादेशिक मुख्यालय भोपाल के राज्य संगठन आयुक्त आदरणीय प्रकाश दिसोरिया सर भी हमारे साथ मध्यप्रदेश दल का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन करते हुए चल रहे हैं।प्रकाश सर और भोपाल से ही सोलंकीजी मुम्बई पहुंच चुके है और दल के मुम्बई पहुंचते ही उनके साथ शामिल हो जाएंगे👍👍👍

रात को करीब 10.30 बजे एयरपोर्ट निकलेंगे।सभी बच्चों में गजब का उत्साह और उमंग है अमेरिका और जम्बूरी के लिए।उनका उत्साह देख मैं और स्मिता भी जोश में है दुनिया भर के स्काउट आंदोलन के बंधुओं से दुनिया के सबसे समृद्ध देश में मिलने के लिए👍😊😊👍

तो अब अगली मुलाकात होगी अमेरिका से😊😊😊






https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10220613949968545&set=pcb.10220613986489458&type=3&theater

Comments