स्काउट गीत / scout songs

स्काउट गीत

चाँद सितारों से हम इसकी मांग सजायेंगे,
दुल्हन सा प्यारा देश बनायेंगे.
दूर उड़ाकर ले जायेंगे हम पंछी पिंजरा अपना..
पिंजरा अपना......पिंजरा अपना......
जब तक हैपर साथ हमारे,आजादी फिर क्या सपना,
फिर क्या सपना,फिर क्या सपना
आ सौगंध ये ले.....आ सौगंध ये ले
मांगी हुई रिहाई से तो प्राण गवाएंगे
दुल्हन सा प्यारा देश बनायेंगे .........
जिन बागों की कलियों के होंठों पे हो गम के साएं...
गम के साएं...गम के साएं...
पतझड़ की तानाशाही से फूल न जिनमें खिल पाए....
न खिल पाए....न खिल पाए....
गम न कर माली....गम न कर माली....
फसलें बहारां बनके तुझको हम दिखलायेंगे....
दुल्हन सा प्यारा देश बनायेंगे .........
भूख गरीबी बेकारी क्यों मांग रहे हो किस्मत से.....
क्यों किस्मत से..... क्यों किस्मत से.....
आओ बना दे पहले जैसा इसको अपनी हिम्मत से....
हाँ हिम्मत से........हाँ हिम्मत से.......
सोने की चिड़ियाँ.......सोने की चिड़ियाँ.......
देश के माथे से हम मिलकर दाग मिटायेंगे
दुल्हन सा प्यारा देश बनायेंगे .........

ऐसी खीर पकाइए (अभिनय गीत)

ऐसी खीर पकाइए सारे मिलकर खाइए..(२)

कौन खायेगा चम्मच से.........हम खायेंगे चम्मच से ....(२)
चम्मच चम्मच चम्मच चम्मच चम्मच चम्मच चम्मच चाहिए.
ऐसी खीर पकाइए सारे मिलकर खाइए..(२)

कौन खायेगा कटोरी से.........हम खायेंगे कटोरी से ....(२)
कटोरी कटोरी कटोरी कटोरी कटोरी कटोरी चाहिए.
ऐसी खीर पकाइए सारे मिलकर खाइए..(२)

कौन खायेगा तपेली से.........हम खायेंगे तपेली से ....(२)
तपेली तपेली तपेली तपेली तपेली तपेली चाहिए .
ऐसी खीर पकाइए सारे मिलकर खाइए..(२)

कौन खायेगा चमचे से.........हम खायेंगे चमचे से ....(२)
चमचा चमचा चमचा चमचा चमचा चमचा चाहिए .
ऐसी खीर पकाइए सारे मिलकर खाइए..(२)

कौन खायेगा तपेले से.........हम खायेंगे तपेले से ....(२)
तपेला तपेला तपेला तपेला तपेला तपेला चाहिए .
ऐसी खीर पकाइए सारे मिलकर खाइए..(२)

कौन खायेगा बाल्टी से.........हम खायेंगे बाल्टी से ....(२)
बाल्टी बाल्टी बाल्टी बाल्टी बाल्टी बाल्टी चाहिए .
ऐसी खीर पकाइए सारे मिलकर खाइए..(२)

कौन खायेगा मुक्के से.........हम खायेंगे मुक्के से ....(२)
मुक्का मुक्का मुक्का मुक्का मुक्का मुक्का चाहिए .
ऐसी खीर पकाइए सारे मिलकर खाइए..(२)

कौन खायेगा धक्के से.........हम खायेंगे धक्के से ....(२)
धक्का धक्का धक्का धक्का धक्का धक्का चाहिए .
ऐसी खीर पकाइए सारे मिलकर खाइए..(२)




-------------------------------------
हमारे बाबा मोटर गाड़ी चलावे



हमारे बाबा मोटर गाड़ी चलावे (२)

औरन की मोटर में लाइट जलत है
हमारे बाबा फूटो कंडील जलावे
हमारे बाबा मोटर गाड़ी चलावे

औरन की मोटर में होरन बजत है
हमारे बाबा फूटो डब्बो बजावे
हमारे बाबा मोटर गाड़ी चलावे

औरन की मोटर में वार्निश पुतत है
हमारे बाबा कालो डामर पुतावे
हमारे बाबा मोटर गाड़ी चलावे

औरन की मोटर में सीटे लगत है
हमारे बाबा फटी गद्दी बिछावे
हमारे बाबा मोटर गाड़ी चलावे

औरन की मोटर में पेट्रोल डलत है
हमारे बाबा धक्का दे दे चलावे
हमारे बाबा मोटर गाड़ी चलावे

औरन की मोटर में सवारी बैठत है
हमारे बाबा कुत्ता बिल्ली बिठावे
हमारे बाबा मोटर गाड़ी चलावे


----------------------------------------

गलत मत कदम उठाओ.......

गलत मत कदम उठाओ,सोचकर चलो ,विचार कर चलो,
राह की मुसीबतों को पार कर चलो.
तुम पे जिम्मेदारियां है मुल्क की बड़ी,
तुम पे आने वाले आंस की नजर गाड़ी,
तुम न बदलो अपनी चाल अब घडी घडी,
चिराग ले चलो ,आग ले चलो,
मस्तियों में रंग भरे ख्वाब ले चलो.
गलत मत कदम उठाओ,सोचकर चलो ,विचार कर चलो,
राह की मुसीबतों को पार कर चलो

--------------------------------

चाहे अँधियारा हो............

चाहे अँधियारा हो,या दूर किनारा हो,
आवाज हमे देना,हम दोड़े आयेंगे.......

तुम क्या समझे हमको,हम दूध पताशे है,
तुम लोग बड़े भारी ,हम लोग जरा से है,
यह भूल तुम्हारी है,पर कितनी प्यारी है,
उल्लास भरे मन से तुमको समझायेंगे....
चाहे अँधियारा हो,या दूर किनारा हो,
आवाज हमे देना,हम दोड़े आयेंगे.......

ये नन्हे हाथ उठे,दो दीप जलने को,
बुझने के लिए नहीं, सूरज बन जाने को,
रॉकेट बनायेंगे,तूफ़ान उठाएंगे,
आकाशदीप से भी हम ऊँचे जायेंगे....
चाहे अँधियारा हो,या दूर किनारा हो,
आवाज हमे देना,हम दोड़े आयेंगे.......




-----------------------------------


मेरा छोटा सा भैया.............

मेरा छोटा सा भैया,
आज स्काउटिंग में भारती हो गया,

नीली सी वर्दी होगी,काले से बूट होंगे
हॉय खटाखट चलता होगा,हॉय लेफ्ट राईट करता होगा,
मेरा छोटा सा भैया,
आज स्काउटिंग में भारती हो गया,

छोटी सी थाली होगी,छोटी सी प्याली होगी,
हॉय गपागप खाता होगा,
मेरा छोटा सा भैया,
आज स्काउटिंग में भारती हो गया,

गले में विसिल होगी,हाथों में वाटर बोटल होगी,
हॉय गपागप पीता होगा,
मेरा छोटा सा भैया,
आज स्काउटिंग में भारती हो गया,

फौजी सी टोपी होगी,स्कार्फ में गांठ होगी,
हॉय भलाई कार्य करता होगा,हॉय गुड टर्न करता होगा,
मेरा छोटा सा भैया,
आज स्काउटिंग में भारती हो गया,

काँधें पर बिस्तर होगा,बगल में लाठी होगी,
हॉय खर्राटे भरता होगा,
मेरा छोटा सा भैया,
आज स्काउटिंग में भारती हो गया,

मेरा छोटा सा भैया,
आज स्काउटिंग में भारती हो गया,
हॉय खटाखट चलता होगा,
हॉय लेफ्ट राईट करता होगा,
हॉय गपागप खाता होगा,
हॉय गपागप पीता होगा,
हॉय भलाई कार्य करता होगा,
हॉय गुड टर्न करता होगा,
हॉय हाईक में जाता होगा,
हॉय केम्प में जाता होगा,
हॉय तम्बू में सोता होगा,
हॉय खर्राटे भरता होगा,

मेरा छोटा सा भैया,
आज स्काउटिंग में भारती हो गया,

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


कहाँ है सोंटा.............

कहाँ है सोंटा,मेरा मोटा सोंटा
जल्दी आओ,सोंटा लाओ,
तेज दोड़ो,सुस्ती छोड़ो,
कहाँ है सोंटा,मेरा मोटा सोंटा
दुश्मन आया,फौजे लाया,
जल्दी जाओ,सोंटा लाओ,
तेज दोड़ो,सुस्ती छोड़ो,
हिम्मत खोलो,धावा बोलो,
कहाँ है सोंटा,मेरा मोटा सोंटा ......
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

होंगे कामयाब, होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
हो-हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन

होंगी शांति चारो ओर
होंगी शांति चारो ओर
होंगी शांति चारो ओर एक दिन
हो-हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
होंगी शांति चारो ओर एक दिन

हम चलेंगे साथ-साथ
डाल हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन
हो-हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन

नहीं डर किसी का आज
नहीं भय किसी का आज
नहीं डर किसी का आज के दिन
हो-हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज के दिन

हम होंगे कामयाब एक दिन

---------------------------------------


गोली दन दन दन हो गयी शुरू

गोली दन दन दन हो गयी शुरू ,हो गयी शुरू,
भारत माँ के लाल गरजे शेर गबरू ..

मूछ मरोड़ो,आगे आओ ,आया अपना दौर रे,
और निचोड़ो ऐसे जैसे निम्बू दिया निचोड़ रे,
क्योंकि गोली दन दन दन हो गयी शुरू ,हो गयी शुरू,
भारत माँ के लाल गरजे शेर गबरू ..

अरे खड़ा चीर दो खीरे जैसा मूली जैसा काटो रे ,
उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम नरमुंडो से भर दो रे,
क्योंकि गोली दन दन दन हो गयी शुरू ,हो गयी शुरू,
भारत माँ के लाल गरजे शेर गबरू ..

किसको यहाँ सदा रहना है,किसका यहाँ ठिकाना रे,
किसका कन्धा,किसका कुंदा,माँ का घाव पुराना है,
मुट्ठी भर सांसो की गठरी मरघट पर ले जाना है,
क्योंकि गोली दन दन दन हो गयी शुरू ,हो गयी शुरू,
भारत माँ के लाल गरजे शेर गबरू ..

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


रंग बरसेरी,गुलाल बरसे

रंग बरसेरी,गुलाल बरसे,
मैया की मडिया में रंग बरसे....

मैया के माथे पर छाई लाल लाली ...
मैया की बिंदियाँ पर छाई लाल लाली ..
छाई लाल लाली रे छाई लाल लाली,
लाल लाल बिंदिया से रंग बरसे,
मैया की मडिया में रंग बरसे..
रंग बरसेरी,गुलाल बरसे,
मैया की मडिया में रंग बरसे....

मैया के होंठो पर छाई लाल लाली ...
छाई लाल लाली रे छाई लाल लाली,
लाल लाल होंठो से रंग बरसे,
मैया की मडिया में रंग बरसे..
रंग बरसेरी,गुलाल बरसे,
मैया की मडिया में रंग बरसे....

मैया के हांथो पर छाई लाल लाली ...
छाई लाल लाली रे छाई लाल लाली,
लाल लाल हांथो से रंग बरसे,
मैया की मडिया में रंग बरसे..
रंग बरसेरी,गुलाल बरसे,
मैया की मडिया में रंग बरसे...

मैया के पैरों पर छाई लाल लाली ...
छाई लाल लाली रे छाई लाल लाली,
लाल लाल पैरों से रंग बरसे,
मैया की मडिया में रंग बरसे..
रंग बरसेरी,गुलाल बरसे,
मैया की मडिया में रंग बरसे...

-----------------------------------------


अब जाग उठो कमर कसो

अब जाग उठो कमर कसो,मंजिल की राह बुलाती है,
ललकार रही हमको दुनियां,मेरी आवाज लगाती है...

है ध्येय हमारा दूर सही,पर साहस भी तो क्या कम है,
हमराह अनेको साथी है,कदमो में अंगद का दम है,
सोने की लंका राख करें,वह आग लगाना आती है,
ललकार रही हमको दुनियां,मेरी आवाज लगाती है...
अब जाग उठो कमर कसो,मंजिल की राह बुलाती है,
ललकार रही हमको दुनियां,मेरी आवाज लगाती है...

पगपग पर कांटे बिछे हुए,व्यवहार कुशलता हममें है,
विश्वास विजय का अटल लिए,निष्ठां कर्मठता हममें है,
विजयी पुरखों की परंपरा,अनमोल हमारी थाती है,
ललकार रही हमको दुनियां,मेरी आवाज लगाती है...
अब जाग उठो कमर कसो,मंजिल की राह बुलाती है,
ललकार रही हमको दुनियां,मेरी आवाज लगाती है...

हम शेर शिवा के अनुगामी,राणा प्रताप की आन लिए,
केशव माधव का तेज लिए,अर्जुन का शर संधान लिए,
संगठन तंत्र की व्यूह कला,वैभव का साज सजाती है,
ललकार रही हमको दुनियां,मेरी आवाज लगाती है...
अब जाग उठो कमर कसो,मंजिल की राह बुलाती है,
ललकार रही हमको दुनियां,मेरी आवाज लगाती है..

---------------------------------------------------------------------------------------


तन्नक सुपारी हमें दैयो ओ मोरे लाल ,


तन्नक सुपारी हमें दैयो ओ मोरे लाल ,
बढई भैया मित्र हमारे-(२)
खेरे का डंडा मंगाय दैयो ओ मोरे लाल -(२)
तन्नक सुपारी हमें दैयो ओ मोरे लाल..

लोहार भैया मित्र हमारे-(२)
खेरे का डंडा में लोहे का कुंडा लगाय दैयो ओ मोरे लाल -(२)
तन्नक सुपारी हमें दैयो ओ मोरे लाल..

कसार भैया मित्र हमारे-(२)
खेरे का डंडा में लोहे का कुंडा में पीतल के घुँघरू लगाय दैयो ओ मोरे लाल -(२)
तन्नक सुपारी हमें दैयो ओ मोरे लाल..

सुनार भैया मित्र हमारे-(२)
खेरे का डंडा में लोहे का कुंडा में पीतल के घुँघरू में सोने की लड़ियाँ लगाय दैयो ओ मोरे लाल -(२)
तन्नक सुपारी हमें दैयो ओ मोरे लाल..

जोहरी भैया मित्र हमारे-(२)
खेरे का डंडा में लोहे का कुंडा में पीतल के घुँघरू में सोने की लड़ियों में हीरे और मोती लगाय दैयो ओ मोरे लाल -(२)
तन्नक सुपारी हमें दैयो ओ मोरे लाल..

Comments

Post a Comment