इस रविवार विजयंत स्काउट ग्रुप पर स्काउट गाइड बच्चों के बीच उपस्थित थे ग्रुप के ही वरिष्ठ सदस्य श्री ललित जी कोटिया के सुपुत्र अभिनव जी कोटिया।अभिनव जी लार्सन एन्ड टर्बो के सेफ्टी इंजीनियर है।अपनी टीम के साथ उन्होंने स्काउट गाइड को पहले पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आग के प्रकार और उन्हें बुझाने के लिए विभिन्न अग्निशमन यंत्रों के बारे में बताया।थ्योरी सेशन के बाद बच्चों के बीच अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करके भी दिखाया गया।मेरे सहित कई बच्चों ने पहली बार इन यंत्रों को हाथ मे लेकर इनका उपयोग सीखा और आग बुझाई।बहुत बहुत शुक्रिया अभिनव जी आपको और आपकी टीम को विजयंत स्काउट ग्रुप के बच्चों को इतना समय देने के लिए,इतने सुव्यवस्थित सेशन के लिए🙏👌👌👍👍🙏🙏
https://www.facebook.com/kunaljimishra/videos/pcb.10220414454261277/10220414415460307/?type=3&theater
https://www.facebook.com/kunaljimishra/videos/pcb.10220414454261277/10220414415460307/?type=3&theater
Comments
Post a Comment