चंदा के गांव में,

चंदा के गांव में,
पीपल की छांव में,
हम सैर करने जायेंगे,हम सैर करने जायेंगे.....

दोनों हाथ सामने लाओ..
धीरे धीरे इन्हें हिलाओ...
फिर पीछे घूम जाओ...

दाहिना हाथ आगे लाओ...
धीरे धीरे इन्हें हिलाओ...
फिर दाहिने घूम जाओ...

बांया हाथ आगे लाओ...
धीरे धीरे इन्हें हिलाओ...
फिर बांये घूम जाओ...

दाहिना हाथ कमर पे लाओ...
धीरे धीरे कमर हिलाओ...
फिर दाहिने घूम जाओ...

बांया हाथ कमर पे लाओ...
धीरे धीरे कमर हिलाओ...
फिर बांये घूम जाओ...

दोनों हाथ कमर पे लाओ...
धीरे धीरे कमर हिलाओ...
फिर पीछे घूम जाओ...

बांया हाथ कमर पे लाओ...
दाहिना हाथ सर पे लाओ...
धीरे धीरे कमर हिलाओ...
जोर जोर से कमर हिलाओ...
फिर पीछे घूम जाओ...

Comments