motorbike expidition of vijayant venture club 10-11-12 march 2012 photo by vinodji bapna....
http://www.facebook.com/media/set/?set=a.2952445451259.2125947.1265093425&type=1
http://www.facebook.com/media/set/?set=a.2952445451259.2125947.1265093425&type=1
एडवेंचर के लुत्फ़
के साथ दिया युवाओं ने जल और वृक्ष बचाने का सन्देश......
विजयंत स्काउट ग्रुप द्वारा प्रायोजित विजयंत वेंचर क्लब के सदस्यों ने तीन
दिवसीय मोटरसाइकिल एडवेंचर रैली का आयोजन किया | ग्रुप के ग्रुप लीडर श्री विनोद
बापना ने बताया कि सर पर हेलमेट एवं जल तथा वृक्ष बचाने के संकल्प को अपने शरीर पर
बैनर के रूप में लगा कर प्रदर्शित करते हुए ३५ सदस्यीय यह दल इंदौर से रवाना हुआ |
ग्रुप के अध्यक्ष प्रसिद्द समाजसेवी श्री श्यामदास जी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर
सदस्यों को सफल एवं सुरक्षित अभियान के लिए शुभकामनाएं दी |
इंदौर से खंडवा रोड पर बाई ग्राम होते हुए इस दल ने जंगल में प्रवेश किया |
चेनपुरा,जोगी देव,अखिलेश्वर,काटकूट,सिद्धवरकूट,बडवाह,मोरटक्का,सनावद,पुनासा होता
हुआ यह दल प्रथम दिवस नर्मदा नगर पहुंचा | रात्रि में केम्प फायर का आयोजन किया
गया | सदस्यों ने हास परिहास एवं गीतों का आनंद लेकर अपनी थकान उतारी |
द्वितीय दिवस नर्मदा नगर में ५००० करोड रुपयों की लागत से प्रारंभ हुई इंदिरा
सागर परियोजना का दल ने अवलोकन किया | नेशनल हायड्रोलिक डेवलपमेंट कार्पोरेशन के
मेनेजर इंजिनिअर श्री सुनील जी जैन से हुए वार्तालाप में सदस्यों ने प्रश्नोतरों
के माध्यम से अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदर्शित की | बिजली कैसे बनती है,कब बनती
है,कितनी बनती है,कैसे संरक्षित एवं कैसे वितरित होती है,क्या लागत पढ़ती है
इत्यादि अनेक जिज्ञासाओं का समाधान श्री जैन ने सहजतापूर्वक किया | पावर प्लांट का
भ्रमण करने के पश्चात ४० किलोमीटर दूर घने जंगलों में स्थित जयंतीमाता मंदिर में
दर्शन कर नेसर्गिक जल प्रपात में स्नान कर आनंद लिया |
शाम को नर्मदा के प्रसिद्ध बेक वाटर
स्थान सिंघाजी का भ्रमण किया गया | संत सिंघाजी की समाधि के दर्शन के साथ चारो ओर
समुद्र का आभास कराता विशाल जल जमाव एवं नर्मदा नदी के स्वछता एवं निर्मलता ने सभी
को मंत्रमुग्ध कर दिया |
मोटर बाइक एक्सपीडिशन के अंतिम दिवस वेंचर क्लब के सदस्य
पुनासा,सनावद,चारुकेश्वर,बडवाह,सिमरोल होते हुए सुरक्षित रूप से अनेक मधुर स्मृतियों
को मन में संजोये इंदौर पहुंचे | इंदौर में ग्रुप के स्काउट गाइड एवं परिजनों ने
दल का आत्मीय अभिनन्दन किया |
तीन दिनों में लगभग ५०० किलोमीटर का रोमांचक सफर तय करते हुए दल ने अपने
अभियान “जल एवं वृक्ष बचाओं” पर स्थानीय जनसमुदाय से
परिचर्चाएं भी की एवं पर्चो का वितरण किया |
सम्पूर्ण अभियान का नेतृत्व श्री श्रीकांत कलमकर ने किया | दल के वरिष्ठ सदस्य
श्री कांतिलाल जैन,मुकेश खंडेलवाल,डॉ.लोकेश जोशी,सुनील बिन्ज्वे पूरे समय दल के
मार्गदर्शन एवं उत्साह वर्धन के लिए मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment