BHARAT SCOUT & GUIDE FOUNDATION DAY CELEBERATED BY VIJAYANT SCOUT GROUP...विजयंत स्काउट ग्रुप ने भारत स्काउट गाइड आंदोलन का ६१वा स्थापना दिवस मनाया..
स्काउट गाइड ने स्थापना दिवस पर प्रतिदिन भलाई का कार्य करने की ली प्रतिज्ञा
भारत स्काउट एवं गाइड आंदोलन के ६१वे स्थापना दिवस समारोह में विजयंत स्काउट ग्रुप के लगभग ७५ कब,बुलबुल,स्काउट,गाइड ने प्रतिदिन एक भलाई का कार्य करने एवं हमेशा सत्य बोलने की शपथ ली..ग्रुप लीडर श्री विनोद बापना ने बताया कि अत्यंत ही उल्लासमय वातावरण में स्काउट गीतों को गाते,नृत्य करते,मिठाई एक दूसरे को खिलाते हुए स्काउट गाइड ने आंदोलन के स्थापना दिवस को मनाया..
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी वेद्य श्री मोहनलालजी प्रजापत ने स्काउट गाइड को आशीर्वाद देते हुए स्काउट आंदोलन में शामिल होने पर बधाई देते हुए उन्हें देश के भविष्य के सुनागरिक बनने का आह्वान किया..उन्होंने बच्चों को कहा कि हमेशा यह ध्यान में रखकर कार्य करे कि इश्वर आपको देख रहा है तो कई गलत कार्यों से आप बच जायेंगे..प्रतिदिन एक भलाई के कार्य करने की शपथ को जीवन पर्यंत निभाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की...
कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश की वरिष्ठ गाइडर लीडर ट्रेनर श्रीमती मनीषा लांडगे ने स्काउट गाइड के मध्य अपनी सक्रिय सहभागिता को प्रदर्शित करते हुए बच्चों को अभिनय गीत एवं विभिन्न स्काउट खेलों को खिलाते हुए स्काउट आन्दोलन के इतिहास से अवगत कराया..श्रीमती लांडगे ने स्काउट गाइड को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए स्काउट गाइड को राष्ट्रीय एकता,प्रकृति संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति चेतना के कर्तव्यों को याद दिलाते हुए समाज उत्थान में अपना योगदान देने का आह्वान किया...
सर्वप्रथम स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पॉवेल,लेडी बेडेन पॉवेल एवं इन्दौर में स्काउटिंग के आधार स्तंभ स्व.श्री रामचन्द्रजी राहगीर की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया...अतिथियों का स्वागत श्री प्रताप दुबे,डॉ.लोकेश जोशी एवं श्रीमती बिंदिया मेहता द्वारा किया गया..राष्ट्रीय आयुक्त श्री ललितमोहन जी जैन के सन्देश का वाचन श्री सुरेश चंद्र सक्सेना ने किया..आभार प्रदर्शन सुश्री नमिता खंडेलवाल ने किया...कार्यक्रम का संचालन ग्रुप स्काउटर श्री कुणाल मिश्र ने किया...
इस अवसर पर दिवाली पर फटाके ना छोडने वाले २० स्काउट गाइड को पुरुस्कृत किया गया..ग्रुप द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न हाइक का संस्मरण लिखकर लाने वाले स्काउट गाइड को भी पुरुस्कृत किया गया...ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य एवं बढ़ी संख्या में अभिभावक एवं पूर्व राष्ट्रपति स्काउट गाइड भी बच्चों को आशीर्वाद देने इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ......स्काउट गाइड ने स्थापना दिवस पर प्रतिदिन भलाई का कार्य करने की ली प्रतिज्ञा
भारत स्काउट एवं गाइड आंदोलन के ६१वे स्थापना दिवस समारोह में विजयंत स्काउट ग्रुप के लगभग ७५ कब,बुलबुल,स्काउट,गाइड ने प्रतिदिन एक भलाई का कार्य करने एवं हमेशा सत्य बोलने की शपथ ली..ग्रुप लीडर श्री विनोद बापना ने बताया कि अत्यंत ही उल्लासमय वातावरण में स्काउट गीतों को गाते,नृत्य करते,मिठाई एक दूसरे को खिलाते हुए स्काउट गाइड ने आंदोलन के स्थापना दिवस को मनाया..
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी वेद्य श्री मोहनलालजी प्रजापत ने स्काउट गाइड को आशीर्वाद देते हुए स्काउट आंदोलन में शामिल होने पर बधाई देते हुए उन्हें देश के भविष्य के सुनागरिक बनने का आह्वान किया..उन्होंने बच्चों को कहा कि हमेशा यह ध्यान में रखकर कार्य करे कि इश्वर आपको देख रहा है तो कई गलत कार्यों से आप बच जायेंगे..प्रतिदिन एक भलाई के कार्य करने की शपथ को जीवन पर्यंत निभाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की...
कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश की वरिष्ठ गाइडर लीडर ट्रेनर श्रीमती मनीषा लांडगे ने स्काउट गाइड के मध्य अपनी सक्रिय सहभागिता को प्रदर्शित करते हुए बच्चों को अभिनय गीत एवं विभिन्न स्काउट खेलों को खिलाते हुए स्काउट आन्दोलन के इतिहास से अवगत कराया..श्रीमती लांडगे ने स्काउट गाइड को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए स्काउट गाइड को राष्ट्रीय एकता,प्रकृति संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति चेतना के कर्तव्यों को याद दिलाते हुए समाज उत्थान में अपना योगदान देने का आह्वान किया...
सर्वप्रथम स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पॉवेल,लेडी बेडेन पॉवेल एवं इन्दौर में स्काउटिंग के आधार स्तंभ स्व.श्री रामचन्द्रजी राहगीर की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया...अतिथियों का स्वागत श्री प्रताप दुबे,डॉ.लोकेश जोशी एवं श्रीमती बिंदिया मेहता द्वारा किया गया..राष्ट्रीय आयुक्त श्री ललितमोहन जी जैन के सन्देश का वाचन श्री सुरेश चंद्र सक्सेना ने किया..आभार प्रदर्शन सुश्री नमिता खंडेलवाल ने किया...कार्यक्रम का संचालन ग्रुप स्काउटर श्री कुणाल मिश्र ने किया...
इस अवसर पर दिवाली पर फटाके ना छोडने वाले २० स्काउट गाइड को पुरुस्कृत किया गया..ग्रुप द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न हाइक का संस्मरण लिखकर लाने वाले स्काउट गाइड को भी पुरुस्कृत किया गया...ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य एवं बढ़ी संख्या में अभिभावक एवं पूर्व राष्ट्रपति स्काउट गाइड भी बच्चों को आशीर्वाद देने इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ......
Comments
Post a Comment