GEEDIYA KHOH HIKE.....विजयंत स्काउट ग्रुप की "गीदिया खोह " हाइक संपन्न......०९/१०/११


खाई में गिद्धों की खोह और शेर की मांद को देख रोमांचित हुए स्काउट गाइड....


विजयंत स्काउट ग्रुप की हाइक में गीदिया खोह का भ्रमण करने निकले स्काउट गाइड गिद्धों की खोह और शेर की मांद को देखकर रोमांचित हो उठे..और फिर शुरू हो गयी उनकी जिज्ञासा...ढेर सारे सवाल जवाब के बीच बच्चों के लिए एक नयी दुनिया से सामना करने का अवसर प्रदान करने में सफल रही यह जंगल यात्रा...

ग्रुप के ग्रुप लीडर श्री विनोद बापना ने बताया कि ७५ सदस्यीय कब,बुलबुल,स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर एवं अभिभावकों का यह दल सागौन के घने जंगलों में ट्रेकिंग करता हुआ जब गीदिया खोह के मुहाने पहुंचा तो प्रकृति की अद्भुत छठा सभी का मन मोह रही थी...लगभग १.५ किलोमीटर के फिसलन भरे सीधी ढलान वाले रास्ते को रस्सी की सहायता से कुशलतापूर्वक उतरने का प्रशिक्षण लेता हुआ यह दल ७०० फीट ऊंचाई से गिरने वाले गीदिया खोह जल प्रपात की तलहटी में पहुँच गया...अति निर्मल जल कुंड में सावधानी पूर्वक स्नान का आनंद लेने के बाद घर से लेकर आये सुस्वादिष्ट भोजन का सभी ने मिलजुलकर आनंद लिया...भोजन के पश्चात आई नयी चेतना से अपने मधुर राष्ट्रभक्ति गीतों से स्काउट गाइड ने पूरी घाटी को गुंजायमान कर दिया...रास्ते में भांति भांति के स्पाइडर्स का अवलोकन कर प्राणी शास्त्र के प्रोफ़ेसर श्री विपुल किर्ती शर्मा से अपनी जिज्ञासाओं को शांत करते हुए यह दल सकुशल पुनः खड़ी चढाई चढ़ता हुआ घाटी के उपरी मुहाने पर पहुँच गया...दल के साथ पूरी ट्रेकिंग में कदम से कदम मिलाकर चल रहे शहर के ख्यात प्राणी शास्त्री एवं चोइथराम कालेज के डायरेक्टर श्री डॉ अशोकजी शर्मा ने स्काउट गाइड के साहस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए स्काउटिंग के माध्यम से भविष्य के सुनागरिक बनने का आह्वान करते हुए बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया...

दल का नेतृत्व बुलबुल विभाग में ज्येष्ठा मिश्र,निमिषा नवलखा,कब विभाग में पावन मंत्री,अभिनव खंडेलवाल,स्काउट विभाग में मोहित लड्ढा,सार्थक शर्मा.हर्ष मंत्री,गाइड विभाग में इशिका बंसल,सिमरन प्रजापत,शेजल जैन एवं रोवर विभाग में लविश प्रजापत ने स्काउटर श्री कुणाल मिश्र,सुनील बिन्ज्वे एवं गाइडर ज्योति दवे के मार्गदर्शन में किया...दल के वरिष्ठ श्री रमेश प्रजापत,सौरभ मिश्र,रमेश मंत्री एवं सुरेश चंद्र सक्सेना स्काउट गाइड के उत्साह वर्धन के लिए पूरी हाइक के दौरान मौजूद रहे



Posted by Picasa

Comments