विजयंत स्काउट ग्रुप के लगभग ६० स्काउट गाइड कब बुलबुल द्वारा गाँधी-शास्त्री जयंती २ अक्टूम्बर को ग्रुप गतिविधि केंद्र परसरामपुरिया विद्यालय पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ... सर्वधर्म प्रार्थना सभा के पश्चात ग्रुप के लगभग ६० स्काउट गाइड कब बुलबुल अन्नपूर्ण माता के मंदिर पहुंचे और वहाँ सेवा कार्य किया....ग्रुप के मार्गदर्शन एवं उत्साह वर्धन के लिए ग्रुप स्काउटर श्री सक्सेनाजी,सुनील बिन्ज्वेजी ,कुणाल मिश्र,प्रताप दुबे,बिंदिया मेहता,निशा प्रजापत एवं अभिभावक श्री अजय गुप्ता एवं शिशुम नीमा मौजूद थे....
Comments
Post a Comment