vijayant scout group hike at "vally of flower " & bagoda "junapani water fall"विजयंत स्काउट ग्रुप की हाइक फूलों की घाटी और बगोदा जल प्रपात पर संपन्न..


विजयंत स्काउट ग्रुप की हाईक रविवार १८ सितम्बर २०११ को "फूलों की घाटी" की सैर और बागोदा स्थित "जूनापानी जल प्रपात" के भ्रमण के साथ संपन्न हुई ....

ग्रुप के ग्रुप लीडर श्री विनोद बापना ने बताया कि लगभग ५० स्काउट गाइड कब बुलबुल का यह दल हाईक के लिए प्रातः १० बजे ग्रुप गतिविधि केंद्र परसरामपुरिया स्कूल से रवाना हुआ...सिमरोल से महू रोड पर मेमडी गांव से होते हुए बगोदा पहुंचा.. वहाँ से देशभक्ति के गीत गाते यह काफिला जंगल की ओर रवाना हुआ...प्रकृति की छठा अद्भुत थी...चारों ओर फैली सघन हरियाली का आनंद लेते हुए स्काउट गाइड का यह दल जब जूनापानी जल प्रपात की ओर खड़ी पहाड़ी से नीचे की ओर उतरने लगा तो फूलों की घाटी देख सभी को स्वर्गीय आनंद महसूस होने लगा...पहाड़ी पर हर जगह फूल मानो इन बच्चों के स्वागत के लिए ही बिछाये गए प्रतीत हो रहे थे... बच्चों बड़ों किसी को भी यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इन्दौर शहर के इतने नजदीक प्रकृति अपने इतने सुन्दर रूप में उपस्थित हाई....सिटी के संकेत,खोज के चिन्ह सीखते समझते यह दल सघन वन क्षेत्र में प्रविष्ट हो गया... तरह तरह की तितलियों, पक्षियों, स्पायडर्स, मक्खियों की जानकारी ग्रुप से सक्रिय रूप से जुड़े होलकर विज्ञानं महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर श्री विपुल कीर्ति शर्मा बड़े ही रोचक तरीके से स्काउट गाइड को प्रदान कर रहे थे...स्काउट गाइड ने अलग अलग तरह के पौधों के नीचे पड़े पत्तों का संग्रह एकत्रित कर पौधों के बारे में जानकारी
हासिल की...

जूनापानी झरने पर पहुंचकर बच्चों ने झरने के पानी में नहाने का आनंद लिया...अपने साथ लेकर आये भोजन को सभी ने मिल बांटकर ग्रहण किया ....कुछ देर विश्राम कर तरोताजा होकर प्रकृति के इस निर्मल वातावरण में सभी स्काउट गाइड ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिस्सा लेकर इश्वर की उपासना की.....


नदी के किनारे किनारे एवं कई बार नदी को सुरक्षित रूप से पार करने का अभ्यास सीखते सीखते बालचरों का यह दल अपने मनों मस्तिष्क में प्रकृति के अद्भुत नजारों को समेटे सायं ६ बजे वापस इन्दौर लौट आया...


हाईक का नेतृत्व कब बुलबुल विभाग में सिक्सर ज्येष्ठा मिश्र , लविका मकवाना , तनिश जैन,पावन मंत्री ने तथा स्काउट गाइड विभाग में पेट्रोल लीडर हर्ष मंत्री,नीतिशा खंडेलवाल,भक्ति हरकावत,कनक मंत्री ने स्काउटर गाइडर कुणाल मिश्र,नमिता खंडेलवाल,सुनील बिन्ज्वे एवं गीता मिश्र के मार्गदर्शन में किया... दल के साथ स्काउट गाइड के उत्साहवर्धन के लिए ग्रुप के वरिष्ठ साथी श्री कांतिलाल जैन,मुकेश खंडेलवाल,रमेश प्रजापत,दीपक कोठारी,संदीपन आर्य,चिन्मय जैन मौजूद थे .....




Posted by Picasa

Comments