Investiture ceremony at vijayant scout group.....विजयंत स्काउट ग्रुप पर दीक्षा संस्कार संपन्न...


स्काउटिंग जीवन जीने की कला है. संस्कारों में निरंतर हो रही क्षति को पूरा करने हेतु आज हर बच्चे को स्काउटिंग की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए. स्वेच्छिक अनुशासन सीखने,विश्व बंधुत्व की भावना को आत्मसात करने और प्रतिदिन एक भलाई के कार्य को अंजाम देते देते मानव सेवा का महत्वपूर्ण भाव जीवन में उतारने का मौका स्काउटिंग आंदोलन सहज ही उपलब्ध करा रहा है. मै आज यहाँ आकार स्काउट गाइड से मिलकर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ..उक्त विचार विजयंत स्काउट ग्रुप के दीक्षा समारोह में मुख्या अतिथिके रूप में संबोधित करते हुए शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साईं मनोहर ने व्यक्त किये.उन्होंने ग्रुप के सभी स्काउट गाइड कब बुलबुल से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त कर अपने आप को बच्चों का पुलिस अंकल बन सभी का मन मोह लिया ...

विजयंत स्काउट ग्रुप के ग्रुप लीडर विनोद बापना ने बताया कि ग्रुप द्वारा कब बुलबुल स्काउट गाइड के लिए दीक्षा संस्कार एवं पदक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे स्काउट आंदोलन में नए नए आये बच्चों का दीक्षा संस्कार एवं पुराने बच्चों को दक्षता पदक एवं वर्ष भर चलने वाली प्रतियोगिताओ के प्रमाण पत्र वितरित किये गए...

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेडीकेप्स इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निर्देशक श्री शमशेर सिंह ने बताया कि वे भी बचपन में स्काउट रह चुके है,आज इतने दशकों बाद फिर से स्काउट परिवार में बच्चों के बीच आकार बहुत ही रोमांचित है...उन्होंने अपने जीवन में सफलता का श्रेय बचपन में ही स्काउटिंग में सीखी विभिन्न कलाओं को दिया एवं बच्चों को जीवन में एकाग्रता के महत्व के बारे में छोटी छोटी कहानियों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया..

कार्यक्रम में भोपाल से पधारे ग्रुप के संस्थापक एवं भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश के प्रादेशिक सचिव श्री प्रकाश दिसोरिया ने नव दीक्षित स्काउट गाइड कब बुलबुल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की..उन्होंने ग्रुप में चल रही गतिविधियों में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इसे सम्पूर्ण भारत में स्काउट आंदोलन के लिए आदर्श के रूप में निरुपित किया.स्काउट गाइड की बंद प्रस्तुति को सराहते हुए उन्होंने बच्चों को और अधिक निपुणता प्राप्त करने का सन्देश देते हुए वर्ष २०१४ में जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी की तैयारीयों में अभी से जुट जाने का आह्वान किया...

स्काउट गाइड को मध्यप्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के इन्दौर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री हिदायतुल्ला सिद्दीकी एवं ग्रुप के अध्यक्ष समाजसेवी श्री श्यामदास अग्रवाल ने भी संबोधित किया..

कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा स्काउटिंग के संस्थापक लोर्ड बेड़ेन पॉवेल,लेडी बेड़ेन पॉवेल एवं स्वर्गीय रामचंद्र राहगीर की तस्वीरों पर मालायार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया..अतिथियों का स्वागत श्री रविन्द्र नेरकर,निशा प्रजापत एवं शीतल जैन द्वारा किया गया..अतिथि परिचय ज्योति दवे द्वारा प्रस्तुत किया गया..श्री प्रताप दुबे ने विजयंत स्काउट ग्रुप की गतिविधियों से सदन का परिचय कराया...दीक्षा संस्कार श्री सुनील बिन्ज्वे,पियूष नीमा,बिंदिया मेहता,गीता मिश्र,वंदना तेलंग नमिता खंडेलवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ...आभार प्रदर्शन डॉ.लोकेश जोशी ने एवं कार्यक्रम का सञ्चालन ग्रुप स्काउटर श्री कुणाल मिश्र ने किया...इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य एवं अभिभावक भी मौजूद थे...


















Posted by Picasa

Comments