vijayant scout group protest against corruption in support of shri annaji hajare.विजयंत स्काउट ग्रुप ने अन्ना हजारे के समर्थन में रैली निकाली...
देश भर में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए चल रहे अन्ना जी हजारे के जन लोकपाल आंदोलन के समर्थन में विजयंत स्काउट ग्रुप के लगभग १७५ कब,बुलबुल,स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर,अभिभावक,स्काउटर,गाइडर सड़क पर निकल आये...रविवार को प्रातः १० बजे ग्रुप गतिविधि केंद्र परसरामपुरिया विद्यालय से प्रारंभ हुई इस पदयात्रा में बच्चोंका उत्साह देखते ही बनता था..."भारत माता की जय...वंदे मातरम,भ्रष्टाचार से कौन लड़ेगा,हम लड़ेंगे-हम लड़ेंगे....मैं भी अन्ना,तू भी अन्ना-सारा देश है अन्ना अन्ना....१-२-३-४,बंद करो ये भ्रष्टाचार....सरकारी लोकपाल धोका है-देश बचा लो मौका है....अन्नाजी संघर्ष करो,देश आपके साथ है....हीरा-मोती-पन्ना,अन्ना-अन्ना-अन्ना.....जन लोकपाल लाना है-देश को बचाना है....रहे मौत को जो ललकार-उन वीरों की जय जयकार ...."इन निनादों को लगाकर स्काउट गाइड दल ने राह चलते लोगों को,उस क्षेत्र में निवास कर रहे नागरिकों को अन्नाजी के आंदोलन को समर्थन देने का आह्वान किया...रैली के आगे आगे चल रहे स्काउट बैंड ने जहाँ एक ओर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया वहीँ स्काउट गाइड को उर्जा प्रदान करने में सक्षम साबित हुआ...
राजबाड़ा पर कुछ देर विश्राम कर रैली INDIA AGAINST CORRUPTION आंदोलन को समर्थन देने कृष्णपुराल स्तिथ छत्रियों पर पहुंची...पूरे रास्ते और कृष्णपुरा छत्री पर देश के भविष्य इन नन्हे मुन्ने शांति सैनिको का जबरदस्त स्वागत हुआ...
विगत ६ दिनों से अन्ना त्याग अन्ना के समर्थन में अनशन पर बीते ग्रुप के कब स्काउट अनुज बिन्ज्वे के पिता एवं ग्रुप स्काउटर सुनिलजी बिन्ज्वे के छोटे भाई श्री राजेशजी बिन्ज्वे ने इस अवसर पर ग्रुप की छोटी सी बुलबुल अर्चिता मोदी के हाथों फ्रूट जूस पीकर अपना अनशन समाप्त किया...
विजयंत स्काउट ग्रुप द्वरा अनशन पर बैठे सभी विशिष्ट नागरिकों का हर्षनाद लगाकर सम्मान किया गया...बच्चे इन सभी से मिलकर बहुत प्रसन्न थे...IAC,INDORE के समन्वयक श्री प्रहलाद पांडे ने स्काउट गाइड को अन्नाजी का सन्देश सुनाया....अन्नाजी शतायु हो,स्वस्थ रहते हुए देश को इसी तरह नेतृत्व प्रदान करते रहे,यही प्रार्थना करते हुए इस रैली का समापन हुआ...
I fully support your anti-corruption protest,and your involvement in it Mr. Kunal Mistra
ReplyDelete