vijayant scout group protest against corruption in support of shri annaji hajare.विजयंत स्काउट ग्रुप ने अन्ना हजारे के समर्थन में रैली निकाली....
राजबाड़ा पर कुछ देर विश्राम कर रैली INDIA AGAINST CORRUPTION आंदोलन को समर्थन देने कृष्णपुराल स्तिथ छत्रियों पर पहुंची...पूरे रास्ते और कृष्णपुरा छत्री पर देश के भविष्य इन नन्हे मुन्ने शांति सैनिको का जबरदस्त स्वागत हुआ...
विगत ६ दिनों से अन्ना त्याग अन्ना के समर्थन में अनशन पर बीते ग्रुप के कब स्काउट अनुज बिन्ज्वे के पिता एवं ग्रुप स्काउटर सुनिलजी बिन्ज्वे के छोटे भाई श्री राजेशजी बिन्ज्वे ने इस अवसर पर ग्रुप की छोटी सी बुलबुल अर्चिता मोदी के हाथों फ्रूट जूस पीकर अपना अनशन समाप्त किया...
विजयंत स्काउट ग्रुप द्वरा अनशन पर बैठे सभी विशिष्ट नागरिकों का हर्षनाद लगाकर सम्मान किया गया...बच्चे इन सभी से मिलकर बहुत प्रसन्न थे...IAC,INDORE के समन्वयक श्री प्रहलाद पांडे ने स्काउट गाइड को अन्नाजी का सन्देश सुनाया....अन्नाजी शतायु हो,स्वस्थ रहते हुए देश को इसी तरह नेतृत्व प्रदान करते रहे,यही प्रार्थना करते हुए इस रैली का समापन हुआ...
Comments
Post a Comment