french scouts visited vijayant scout group...विजयंत स्काउट ग्रुप पर पधारे फ्रांस के स्काउट्स... 31/07/2011



फ्रांस के स्काउट्स को जीवन भर के लिए मित्र बनाया इंदौर के भारतीय स्काउट्स ने...

स्काउटिंग विश्व भातृत्व आन्दोलन है,प्रत्येक स्काउट दूसरे स्काउट का भाई होता है चाहे वह किसी भी देश ,जाति या धर्म का हो... आज इंदौर में आप भारतीय स्काउट्स के बीच अपने को पाकर हम इस आन्दोलन के उक्त सिद्धांत को बखूबी समझ पा रहे है...इस देश में घूमकर,यहाँ के लोगो से मिलकर,यहाँ की संस्कृति ,रहन सहन को नजदीक से देखकर हमें भारत वर्ष से प्यार हो गया है,हम बहुत प्रभावित है उभरते हुए भारत से ...

उक्त उदगार फ्रांस से इंदौर पधारे १९ वर्षीय रोवर स्काउट श्री अलेक्सीज ओल्गेनियर ने व्यक्त किये. अलेक्सीज अपने हम वतन साथियों सुश्री क्लाउडिया बोन्होमे,अगाथे चलाये एवं चार्लिनी एन्जोलारस के साथ विजयंत स्काउट ग्रुप द्वारा आयोजित अपने अभिनन्दन समारोह में स्काउट गाइड के बीच उपस्थित थे...चारोँ फ्रेंच स्काउट्स ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वे विगत १२ वर्षों से फ्रांस में स्काउटिंग कर रहे है.उन्होंने वहां फ्रांस के विभिन्न केम्पों एवं रीजनल जम्बूरी में हिस्सा लिया है..भारत आने की बड़ी तमन्ना थी इसलिए पिछले २ वर्षों से पढाई के अतिरिक्त समय में नौकरी करते हुए पैसे इकट्ठे किये..हम सभी भारत आकर बहुत खुश है..

विजयंत स्काउट ग्रुप के ग्रुप लीडर श्री विनोद बापना ने बताया कि जब हमे समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि फ्रांस के ४ स्काउट्स अपने सामजिक सेवा प्रकल्प के अंतर्गत इंदौर पधारे हुए है तो हमने इन फ्रेंच स्काउट्स कि तलाश कर इन्हें अपने ग्रुप पर भारतीय स्काउट गाइड से मिलवाने,उनके बीच सांस्कृतिक गतिविधियों,स्काउट गतिविधियों के आदान प्रदान एवं अंतर्राष्ट्रीय मित्रता को बढाने के उद्देश्य से आमंत्रित किया..तीन घंटो के इस मेल मिलाप कार्यक्रम के दौरान भारतीय और फ्रेंच स्काउट्स आपस में पूरी तरह घुल मिल गए... विजयंत स्काउट्स के स्काउट गाइड ने फ्रेंच स्काउट्स के समक्ष भारतीय स्काउट गीतों,राष्ट्रीय गीतों ,अभिनय गीतों एवं खेलों का प्रदर्शन किया,जिसमेशामिल हो फ्रेंच स्काउट्स ने खूब आनद उठाया वहीँ फ्रेंच स्काउट्स ने भी सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता प्रदर्शित करते हुए भारतीय स्काउट गाइड को नए नए फ्रेंच स्काउट गीत,खेल एवं अभिनय गीत सिखाये..दोनों देशों के स्काउट गाइड ने इ मेल पतों का एक दूसरे से आदान प्रदान कर आज स्थापित हुई दोस्ती को जीवन भर निभाने का संकल्प लिया..सभी स्काउट गाइड के लिए आज का यह मेल मिलाप अभिनन्दन समारोह हमेशा के लिए स्मृति पटल पर सुनहरे अक्षरों में अंकित हो गया..

चारोँ फ्रेंच स्काउट्स के अभिनन्दन समारोह में उनका भारतीय परंपरा से तिलक लगाकर स्वागत श्रीमती शीतल जैन,नमिता खंडेलवाल ,सिमरन प्रजापत एवं शेजल जैन ने किया..पुष्पमाला से स्वागत श्री प्रताप दुबे,संदीप मित्तल,सुनील बिन्ज्वे एवं राजन नेरकर ने किया...ग्रुप लीडर विनोद बापना ने ग्रुप क़ी सदस्यता का प्रतीक ग्रुप स्कार्फ चारोँ स्काउट्स को पहनाया..९ वर्षीय बुलबुल सुश्री जयेष्ठा मिश्र ने अपने हाथों से बनाये ग्रीटिंग कार्ड अतिथियों को भेंट किये..ग्रुप टी शर्ट,डायरी,बेग एवं मेजिक कार्ड ग्रुप की ओर से श्रीमती बिंदिया मेहता,ज्योति दवे,पियुष नीमा,कांतिलाल जैन एवं तन्वी शर्मा ने भेंट किये...इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष समाजसेवी श्री श्यामदास अग्रवाल,डॉ लोकेश जोशी,राजेंद्र बंडी,प्रशांत राउत एवं श्रीमती हीना भी उपस्तिथ थे..फ्रेंच भाषा अनुवादक की भूमिका का निर्वाह श्री विवेक वर्मा ने किया...कार्यक्रम का संचालन ग्रुप स्काउटर श्री कुणाल मिश्र ने किया...
















Posted by Picasa

Comments