नर सेवा ही नारायण सेवा है... ऋतु दीदी विजयंत स्काउट ग्रुप में पधारी... To help human being is like praying god....RITU JI GUPTA DIDI visited vijayant scout group.........


नर सेवा ही नारायण सेवा है..... अपने जीवन में हर व्यक्ति इस बात को कई बार सुनता है.... पर जब इन शब्दों को जीवन में उतारने या उन पर अमल करने की बात आती है तो ??????????

भौतिकता की इस अंधी दौड़ में सांसारिक प्रलोभनों को ठुकराते हुए मानव मात्र की सेवा में लगी ऐसी ही एक विदुषी से विजयंत स्काउट ग्रुप को साक्षात्कार का अवसर उपलब्ध हुआ रविवार १/५/२०११ को...


ग्रुप की पिपरी हाइक के दौरान ग्रुप की समस्त जिम्मेदारियों को सहर्ष उठाने वाले श्री भगवान भाईजी गुप्ता से जब मुलाक़ात हुई तो पता चला कि उनकी पुत्री सुश्री ऋतु गुप्ता घर परिवार से दूर अरुणाचल प्रदेश में आदिवासी भाइयों के बीच अपनी सेवाए विगत ५ वर्षों से दे रही है...सभी ग्रुप के सदस्यों को उनसे मिलने कि चाह थी...संयोग भी तुरंत बन गया...अपने इंदौर प्रवास के दौरान ऋतु दीदी रविवार को ग्रुप पर पधारी....

कुछ ही देर में बच्चों से वो इस कदर घुल मिल गयी कि पूछिए मत... छोटे छोटे सवाल जवाब के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश की भौगोलिक,सामाजिक सरंचना से स्काउट गाइड को अवगत कराया...वे जब बोल रही थो लग रहा था साक्षात् अरुणाचल प्रदेश अपने बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहा है......
'आप लोग वहां क्या करते है', 'आपको घर की याद नहीं आती', 'घर से इतनी दूर सामाजिक कार्य करते आपको डर नहीं लगता', 'आपका खर्च कैसे चलता है', 'आपको यह कार्य करने की प्रेरणा कहाँ से मिली','आप वहां के आदिवासियों से किस भाषा में बात करती है','आपको वह सम्मान मिलता है', 'आपके साथ कितने लोग इस काम में जुड़े हुए है', ' उल्फा और बोडो क्या है'.....स्काउट गाइड की इन जिज्ञासाओं का बड़े ही सरल और रोचक तरीकों से आपने समाधान किया...ऋतु दीदी ने बच्चों को अरुणाचल प्रदेश आमंत्रित किया....

ऋतु दीदी...आप और आपके साथी जो निस्वार्थ सेवा कार्य भारत के इस सुदूर अंचल में कर रहे है,सराहनीय,प्रशंसनीय और अनुकरणीय है...समाज हमेशा आपका ऋणी रहेगा....साधुवाद....
हम सभी आपके साथ है...आपका स्नेह हम सभी पर इसी तरह बना रहे....आपके पधारने का बहुत बहुत धन्यवाद्....

Posted by Picasa

Comments