विजयंत स्काउट ग्रुप के समर केम्प का भव्य एवं गरिमामय समापन ....closing ceremony of summer camp of vijayant scout group..



विजयंत स्काउट ग्रुप के २५ अप्रेल से २९ मई तक चलने वाले समर केम्प का भव्य एवं गरिमामय समापन समारोह २९ मई को प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह में संपन्न हुआ....

डॉ.लोकेश जी जोशी कार्यक्रम सञ्चालन के लिए श्रीमती ज्योति दवे को आमंत्रित करते हुए....









श्रीमती ज्योति दवे कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए...














सभाग्रह में विराजित अतिथि,अभिभावक एवं स्काउट गाइड.....




















































आमंत्रित अतिथि श्रीमती डॉ. माधवी पटेल, जिला संघताहन आयुक्त श्री धीरज जी सोनी,समर केम्प अभिनय प्रशिक्षक श्री राजन जी देशमुख, बांसुरी वादन प्रशिक्षक श्री मनोज जी खाम्बेटे, साइड ड्रम प्रशिक्षक श्री प्रमोद जी शर्मा, ग्रुप लीडर श्री विनोद जी बापना माँ सरस्वती ,स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पॉवेल,श्रीमती लेडी बेडेन पॉवेल, इंदौर स्काउटिंग के आधार स्तम्भ स्वर्गीय श्री रामचन्द्रजी राहगीर की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए.....



































































श्री प्रताप दुबे कार्यक्रम की रूप रेखा एवं विजयंत स्काउट ग्रुप की गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत करते हुए.....














































































































श्री कुणाल मिश्र एवं श्रीमती नीशा प्रजापत लेखन कार्य को अंजाम देते हुए...





Posted by Picasa

Comments