ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...

ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...



ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...
सायकल वो चलाता है,
पैदल वो लगाता है,
घंटी वो बजाता है,
तेजी से भगाता है,
क क कौन ????
ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...

ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...
मम्मी का वो लाडला है,
पापा को भी प्यारा है,
दादा दादी का दुलारा है,
बहन भाइयों में न्यारा है,
सबकी बात सुनता है,
साफ़ सफाई से रहता है,
नाख़ून वो काटता है,
दाल सब्जी खाता है,
पड़ाई अच्छी करता है,
होम वर्क भी करता है,
स्कूल का वो सितारा है,
बहुत प्यारा प्यारा है,
क क कौन ????
ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...

ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...
स्काउट में वो जाता है,
नीली वर्दी पहनता है,
प्रार्थना वो गता है,
झंडा वो फहराता है,
खूब खेल खेलता है,
डटकर नाश्ता करता है,
क क कौन ????
ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...

ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...
भलाई के काम करता है,
मिलजुलकर वो रहता है,
मीठी मीठी बाते कहता है,
गांठे वो लगाता है,
लेसिंग वो सीखता है,
गेजेट्स वो बनाता है,
क क कौन ????
ल ल लंबी दाड़ी वाला बौना ...

ल ल लंबी दाड़ी वाला बौना ...
सिगनेलिंग वो सीखता है,
फर्स्ट ऐड वो जानता है,
मार्च पास्ट वो करता है,
१-२ ,१-२ करता है,
अनुमान भी वो लगाता है,
नक्शा वो बनाता है,
क क कौन ????
ल ल लंबी दाड़ी वाला बौना ...

ल ल लंबी दाड़ी वाला बौना ...
हाइक पर वो जाता है,
केम्प में वो जाता है,
केम्प फायर में नाचता है,
गीत बहुत वो गाता है,
खूब मजे वो करता है,
हम सब का वो प्यारा है,
सर का राजदुलारा है,
क क कौन ????
ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...

ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...
ल ल लम्बी दाड़ी वाला बौना ...

Comments

  1. Nice song...
    interesting..
    amazing..
    very nice ..
    ll ll lambi dadi wala bona...

    ReplyDelete
  2. finally found this poem!!!!!
    in our 3rd standard we used to sing this lovely and joying song!!!!

    ReplyDelete
  3. Pls upload the tune of the song also

    ReplyDelete

Post a Comment