हम बच्चे हैं छोटे छोटे
पर काम हमारे बड़े बड़े
हम बच्चे हैं छोटे छोटे
पर काम हमारे बड़े बड़े
ये पहाड़ ये नदिया खेती
देख रहे हम खड़े खड़े
हम बच्चे हैं छोटे छोटे
पर काम हमारे बड़े बड़े.
आसमान का चाँद हमने थाली बीच उतारा है
आसमान का सतरंगा यह प्यारा धनुष हमारा हैं,
आसमान के तारों में ये तीर हमारे गड़े गड़े...
हम बच्चे हैं छोटे छोटे
पर काम हमारे बड़े बड़े.
ये पहाड़ ये नदिया खेती
देख रहे हम खड़े खड़े
भरत रूप में हमने ही दांत गिने थे शेरों के,
और राम बन दांत खट्टे किये थे असुर लुटेरों के '
कृष्ण कन्हैया बनकर हमने नाग नथे हैं बड़े बड़े.
हम बच्चे हैं छोटे छोटे
पर काम हमारे बड़े बड़े.
ये पहाड़ ये नदिया खेती
देख रहे हम खड़े खड़े
बापू ने जब बिगुल बजाया देश जगा हम भी जागे,
आजादी के महायुद्ध में हम ही थे सबसे आगे,
इस झंडे के खातिर हमने कष्ट सहे हैं बड़े बड़े.
हम बच्चे हैं छोटे छोटे
पर काम हमारे बड़े बड़े.
ये पहाड़ ये नदिया खेती
देख रहे हम खड़े खड़े
Ğôôď
ReplyDelete