विजयंत स्काउट ग्रुप का दीक्षा संस्कार एवं बेज वितरण समारोह संपन्न.investiture ceremony & badge distribution program celebrated in vijayant scout group



विजयंत स्काउट ग्रुप का दीक्षा संस्कार एवं बेज वितरण समारोह संपन्न हुआ...ग्रुप के ग्रुप लीडर श्री विनोद बापना ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व में संचालित इस विश्व भात्रत्व आन्दोलन के सदस्य के रूप में प्रवेश का पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले ग्रुप के स्काउट,गाइड,कब व बुलबुल को दीक्षा प्रदान की गयी वहीँ प्रथम सोपान,कोमल पंख,रजत पंख,प्रथम चरण,द्वितीय चरण पूर्ण करने वाले बालक बालिकाओं को सम्बंधित बेज प्रदान किये गए...

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश के सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री हिदायत उल्ला सिद्धिकी ने स्काउट गाइड को उनकी उपलब्धि पर बधाई प्रेषित करते हुए स्काउटिंग के सर्वोच्च अवार्ड "राष्ट्रपति पुरूस्कार" एवं "गोल्डन एरो" पुरूस्कार प्राप्त करने के लिए स्काउट गाइड से और अधिक प्रयास करने का आव्हान किया...कार्यक्रम में मौजूद जिला संगठन आयुक्त श्री धीरज सोनी ने विजयंत स्काउट ग्रुप के संचालको को बधाई प्रेषित करते हुए ग्रुप को जिले के सर्वश्रेष्ठ दलों में निरुपित किया...ग्रुप के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्यामदास अग्रवाल ने बच्चों को स्काउटिंग आन्दोलन से जुड़ने की बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐसा आन्दोलन है जो बालक बालिकाओं के चहुमुखी सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास की अवधारणा पर सक्रिय रूप से कार्य कर देश के लिए सुनागरिक तैयार करता है...

इस अवसर पर स्काउट गाइड ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये...भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विश्व हाथ धुलाई दिवस में प्रतिभागिता करने वाले ग्रुप के स्काउट गाइड को पुरुस्कृत किया गया...स्काउट गाइड में लेखन एवं भाषण कला का विकास करने हेतु आयोजित अनुभव लिखो एवं सुनाओ प्रतियोगिता के विजेता स्काउट गाइड व दीपावली में ध्वनि वायु प्रदुषण के प्रति चैतन्य रहने वाले पटाखे नहीं फोड़ने वाले स्काउट गाइड को भी समारोह में पुरुस्कृत किया गया...

अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ स्काउटर गाइडर सुश्री गीता मिश्र,प्रताप दुबे,डॉ.लोकेश जोशी,नमिता खंडेलवाल,वंदना तेलंग एवं सुनील बिन्ज्वे ने किया...कार्यक्रम का संचालन स्काउटर श्री कुणाल मिश्र ने किया...इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्काउट गाइड के अभिभावक एवं पूर्व स्काउट गाइड उपस्तिथ थे...

Comments