जिला संगठन आयुक्त श्री धीरज सोनी ने रविवार को विजयंत स्काउट ग्रुप के स्काउट गाइड कब बुलबुल से ग्रुप गतिविधि स्थल पर मुलाकात की...आते ही बच्चों के साथ वो इस तरह घुल मिल गए मानो वे सभी से पूर्व परिचित हैं...बच्चों ने भी उनके साथ एक्शन सॉंग और उनके द्वारा खिलाये खेलों में बहुत प्रसन्नता पूर्वक सक्रिय सहभागिता प्रदर्शित की....धन्यवाद् सोनीजी ...विजयंत स्काउट ग्रुप को आपका सक्रिय प्रत्यक्ष मार्गदर्शन यूं ही हमेशा मिलता रहे,यही आकांशा है...
Comments
Post a Comment