जिला संगठन आयुक्त श्री धीरज सोनी विजयंत स्काउट ग्रुप पर.....district organizing commissioner shri dhiraj soni visited vijayant scout group on sunday 1



जिला संगठन आयुक्त श्री धीरज सोनी ने रविवार को विजयंत स्काउट ग्रुप के स्काउट गाइड कब बुलबुल से ग्रुप गतिविधि स्थल पर मुलाकात की...आते ही बच्चों के साथ वो इस तरह घुल मिल गए मानो वे सभी से पूर्व परिचित हैं...बच्चों ने भी उनके साथ एक्शन सॉंग और उनके द्वारा खिलाये खेलों में बहुत प्रसन्नता पूर्वक सक्रिय सहभागिता प्रदर्शित की....धन्यवाद् सोनीजी ...विजयंत स्काउट ग्रुप को आपका सक्रिय प्रत्यक्ष मार्गदर्शन यूं ही हमेशा मिलता रहे,यही आकांशा है...

चंदा के गांव में,
पीपल की छांव में,
हम सैर करने जायेंगे,हम सैर करने जायेंगे.....

दोनों हाथ सामने लाओ..
धीरे धीरे इन्हें हिलाओ...
फिर पीछे घूम जाओ...

दाहिना हाथ आगे लाओ...
धीरे धीरे इन्हें हिलाओ...
फिर दाहिने घूम जाओ...

बांया हाथ आगे लाओ...
धीरे धीरे इन्हें हिलाओ...
फिर बांये घूम जाओ...

दाहिना हाथ कमर पे लाओ...
धीरे धीरे कमर हिलाओ...
फिर दाहिने घूम जाओ...

बांया हाथ कमर पे लाओ...
धीरे धीरे कमर हिलाओ...
फिर बांये घूम जाओ...

दोनों हाथ कमर पे लाओ...
धीरे धीरे कमर हिलाओ...
फिर पीछे घूम जाओ...

बांया हाथ कमर पे लाओ...
दाहिना हाथ सर पे लाओ...
धीरे धीरे कमर हिलाओ...
जोर जोर से कमर हिलाओ...
फिर पीछे घूम जाओ..
Posted by Picasa

Comments