तिंछा फ़ॉल यात्रा का विवरण ....
प्रस्तुति :- निमिषा नवलखा
रविवार २४/१०/१० को सुबह ९ बजे परसराम पुरिया स्कूल में हम इकट्ठे हुए और फिर हम सभी तिंछा फ़ॉल के लिए अलग अलग गाड़ियों में रवाना हुए...रास्ते में सभी मस्ती करते हुए गाने गाते हुए चल रहे थे बीच में रालामंडल भी आया वहीँ रास्ते में मंदिर में रुक कर दर्शन किये फिर वहां से रवाना होकर तिंछा फ़ॉल पहुंचे....वहां हम पहाड़ी पर चढ़े और नीचे उतरे बीच में हम खेले और गीत गाये ... फिर थोड़ी ही दूर एक नदी के तट पर पहुँच कर नदी के पानी में खूब मस्ती की...उसके पश्चात् भोजन किया उसके बाद वापस गाडी में बैठकर रास्ते में मस्ती करते हुए हम सभी पुनः परसराम पुरिया स्कूल पहुंचे जहाँ हमारे मम्मी पापा हमें लेने के लिए हमारा इन्तजार कर रहे थे...एक तरह इस मजेदार रविवार हमने कभी न भूलने वाला यात्रा का आनंद लिया.....
Comments
Post a Comment