एक दिन तिंछा फ़ॉल में.... प्रस्तुति:-ज्येष्ठा मिश्र.....one day hike at tincha fall.....by jyeshtha mishra....
एक दिन तिंछा फ़ॉल में....
प्रस्तुति:-ज्येष्ठा मिश्र
हम तिंछा फ़ॉल जाने के लिए परसराम पुरिया स्कूल इकट्ठे हुए...उधर से हम गाड़ियों में बैठ कर तिंछा फ़ॉल के लिए निकल गए..हम वहां पहुंचे तो सबसे पहले हम एक जगह इकट्ठे हुए उधर से हम ने तिंछा फ़ॉल को देखा फिर शिक्षक ने ये पता करने के लिए की बच्चें कितने है,बच्चे घूम न पाए इसलिए उन्हें गिनती दी,फिर हम वापस से गाढ़ी में बैठ गए और एक जगह गए उधर हमने नाश्ता किया..मैंने समोसे खाए और एक पैकेट चिप्स खाए...हमने उधर चित्राक्षी दीदी का,बिंदिया मेम का और कांतिलाल सर का जन्मदिन बनाया और केक भी खाया...उधर से हम वापस से उधर गए गाड़ी में बैठ कर जहाँ हमने गिनती की थी वहां चले गए...उधर जब हम नीचे उतरने लगे तो पोलिस ने मन कर दिया क्योंकि उधर बहुत खतरनाक उतरान थी तो हम नहीं गए और पोलिस ने मना कर दिया था ही,तो हम ऊपर ही नहा लिए....नहा धोके तैयार होके हमने हमारा लंच खाया...नहाने के पहले हम पास की पहाड़ियों में खेले उधर हमने छुपम छुपाई खेली हम जब छुपने लगे तो मेरे साथ एक दीदी भी थी वो काँटों के ऊपर गिर गयी तो मैं उनको सर के पास ले गयी....फिर हमने directions सीखे उसके बाद हमने गीत गाये नृत्य किया...इसी तरह हम तिंछा फ़ॉल को अलविदा कहते हुए अपने शहर के लिए निकल गए...
Comments
Post a Comment