world hand washing day with unicef....विजयंत स्काउट ग्रुप ने विश्व हाथ धुलाई दिवस में भाग लिया...



१४/१०/२०१० को भारत स्काउट गाइड ,मध्य प्रदेश,इंदौर संभागीय कार्यालय द्वारा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया....अत्यंत ही भव्य स्तर पर आयोजित इस गरिमामय अनुशासित कार्यक्रम में लगभग ११०० स्काउट,गाइड,कब,बुलबुल ने हिस्सा लिया....शौच के बाद एवं भोजन के पूर्व अगर साबुन से व्यवस्तिथ तरीके से हाथ को धोया जाए तो बहुत सी बिमारियों से बचा जा सकता है,यही छोटी सी परन्तु अत्यंत महत्वपूर्ण बात बच्चों के मनो मस्तिस्क में अच्छे से प्रतिपादित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था,जिसमे यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा... बच्चो के समक्ष हाथ अच्छी तरह से धोने का प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया...चित्रकला प्रतियोगिता एवं मोडल निर्माण प्रतियोगिता में बच्चों की सहभागिता प्रशंसनीय रही... इस अवसर पर इंदौर शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने बच्चों को हाथ अच्छी तरह से धोने और इस अभियान का प्रचार प्रसार करने की शपथ भी दिलवाई...यूनिसेफ के संभागीय प्रतिनिधि श्री संजय सिंह ने भी बच्चों को "स्वच्छ रहेंगे-स्वस्थ रहेंगे"विषय पर रोचक आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की...कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री हिदायतुल्लाह सिद्धिकी ने किया...कार्यक्रम के पश्चान जन चेतना हेतु स्काउट गाइड द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन(रैली) निकाला गया...विजयंत स्काउट ग्रुप के स्काउट गाइड कब बुलबुल ने भी अपने स्काउटर कुणाल मिश्र एवं गाइडर गीता मिश्र के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया...
Posted by Picasa

Comments