vijayant scout group enjoying TINCHAFALL hike on 24/10/10.जंगल में मंगल.विजयंत स्काउट ग्रुप की तिंछा जल प्रपात हाइक संपन्न..
विजयंत स्काउट ग्रुप की मासिक हाइक तिंछा जल प्रपात पर संपन्न हुई..ग्रुप के ६६ कब,बुलबुल,स्काउट,गाइड एवं रोवर इस हाइक में सम्मिलित हुए...प्रातः ९ बजे ग्रुप गतिविधि स्थल से निकलकर स्काउट गाइड का यह काफिला इंदौर से रालामंडल,तिल्लोर बुजुर्ग होते हुए तिंछा जल प्रपात पहुंचा...हाइक में जहाँ ५ साल के नन्हे मुन्ने कब,बुलबुल शामिल थे,वहीँ ८२ वर्ष के बुजुर्ग भी जोश खरोश से हाइक का आनंद ले रहे थे...पूरे रास्ते प्रकृति की अनुपम छटा को निहारते हुए स्काउट गाइड निनाद लगाते,गीत गाते अपनी अपनी टोलियों में चल रहे थे...चारों ओरफैली सघन हरियाली,अलग अलग फसलों से लदे हुए खेत ,कल कल करता जल प्रपात का शोर,गहरी घाटी स्काउट गाइड को रोमांचित कर रही थी..ग्रुप के तीन सदस्यों का जन्मदिवस भी स्काउट गाइड ने पूरी धूम धाम से जंगल में मनाया...सभी सदस्यों ने जहाँ जलप्रपात में सुरक्षित तरीके से तैरने का आनंद लिया वहीँ विभिन्न स्काउट कलाओं को भी सीखा... डूबते हुए व्यक्ति को रस्सी में जीवन रक्षक गांठ (बोलाइन )से बचाने का तरीका ,दिशा सूचक यंत्र की मदद से दिशाओं का ज्ञान एवं नदी को सुरक्षित पार करना और पहाड़ियों पर ठीक से चड़ना उतरना आदि कलाओं का स्काउट गाइड ने व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया....
अपने साथ लाये भोजन को आपस में मिल बांटकर ग्रहण करने के पश्चात् जंगल में मंगल का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ...हिंदी,मराठी,असमिया,उड़िया तथा अंग्रेजी गीतों के दौर से जहाँ स्काउट गाइड को विभिन्न भाषाओँ की विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू होने का मौका मिला वहीँ हास्य गीतों एवं देशभक्ति पूर्ण ओजस्वी गीतों का भी स्काउट गाइड ने बहुत आनंद उठाया...तिंचा जल प्रपात पर संपन्न हुए इस आनंदोत्सव की मधुरं स्मृतियों को मन में समेटे यह दल सायः ६ बजे सकुशल इंदौर पहुंचा...
हाइक का नेतृत्व स्काउट गाइड पेट्रोल लीडर उर्वशी सिंगी,हर्षिता खंडेलवाल,तन्वी शर्मा,विनम्र रामावत,सोमेश जोशी,अग्रज मिश्र तथा कब बुलबुल सिक्सर निमिषा नवलखा,ज्येष्ठा मिश्र,मिनिषा,देवांश मिश्र,साहिल जैन,पावन मंत्री एवं अर्पित बिन्ज्वे ने स्काउट शिक्षक कुणाल मिश्र एवं सुनील बिन्ज्वे के निर्देशन में किया....इस अवसर पर मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड क्षेत्रीय कार्यालय,इंदौर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री हिदायत उलाह सिद्धिकी, ग्रुप के अध्यक्ष श्री श्यामदास जी अग्रवाल भी स्काउट गाइड के उत्साह वर्धन हेतु विशेष रूप से उपस्तिथ थे...दल का मार्गदर्शन श्री कांतिलाल जैन,मुकेश खंडेलवाल,रमेश प्रजापत,तरुण मिश्र,निशा प्रजापत एवं ज्योति दवे ने किया..
Comments
Post a Comment