vijayant scout group conducted all faith prayer...विजयंत स्काउट ग्रुप द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन ०३/१०/१० को किया गया.......


विजयंत स्काउट ग्रुप द्वारा ३ अक्टूबर २०१० को देश के राष्ट्रपिता जननायक श्री महात्मा गाँधी,जिन्हें पूरा देश प्यार से बापू के रूप में संबोधित करता है एवं पूर्व प्रधानमंत्री देश के लाडले नेता स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस ग्रुप गतिविधि केंद्र पर मनाया गया... ग्रुप के ग्रुप लीडर श्री विनोदजी बापना एवं स्काउटर श्री सुनीलजी बिंजवे द्वारा गांधीजी और शास्त्रीजी की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया....इस अवसर पर उपस्तिथ कब,बुलबुल,स्काउट एवं गाइड ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया...स्काउटर कुणाल मिश्र ने सभी को इश्वर एवं अपने देश के प्रति कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई... गांधीजी एवं शास्त्रीजी के अमृत वचनों को स्काउटर श्री प्रताप दुबे ने बच्चों के बीच प्रस्तुत किया..

Posted by Picasa

Comments