विजयंत स्काउट ग्रुप के २२ सदस्यीय दल ने ५३ वी विश्व जम्बूरी ऑन दी एयर एवं १४ वी विश्व जम्बूरी ऑन दी इंटरनेट में हिस्सा लिया....विश्व बंधुत्व थीम पर आयोजित इस जम्बूरी में ग्रुप के स्काउट गाइड ने दुनिया भर में फैले विश्व भातृत्व आन्दोलन के सदस्यों से इंटरनेट चेटएवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की...स्काउट गाइड ने मुख्यतः ऑस्ट्रेलिया, न्यूझिलैंड,जर्मनी,डेनमार्क,सायप्रस,फ्रांस,ब्रुनेई,सिंगापोर,पुर्तगाल,चिले,फिनलेंड,स्विट्जरलेंड,दक्षिण अफ्रीका,ब्राझिल,मेक्सिको,पोलेंड,स्पेन,अर्जेंटीना,बुल्गारिया,ऑस्ट्रिया,कनाडा,कोलंबिया,इटली,नाईजीरिया,लेबनान,रोमानिया,टर्की,अमेरिका,वेनेझुएला,स्वीडन इत्यादि देशों के स्काउट गाइड से संपर्क स्थापित किया....स्काउट गाइड ने एक दुसरे के देश की संस्कृति,त्योंहार,स्काउट गाइड गतिविधियाँ,मौसम,राजनितिक एवं सामाजिक हालात,युवाओं की राष्ट्रनिर्माण में भूमिका,विश्व जम्बूरी एवं राष्ट्रिय जम्बूरी में प्रतिभागिता,शिक्षा,कला,साहित्य,संगीत,खेल और परस्पर रुचियों के कई विषयों पर आपसी संवाद स्थापित किये....जम्बूरी में ग्रुप का नेतृत्व पेट्रोल लीडर विनम्र रामावत,सोमेश जोशी,अग्रज मिश्र,उर्वशी सिंगी,शैली कोठारी एवं हर्षिता खंडेलवाल ने स्काउटर श्री कुनाल मिश्र के मार्गदर्शन में किया...
Comments
Post a Comment