विजयंत स्काउट ग्रुप पर आई "रेड बेक स्पायडर"....."Red back spider comes at vijayant scout group......

जंतु विज्ञानं के प्रोफ़ेसर एवं विजयंत स्काउट ग्रुप के सक्रीय शुभचिंतक श्री विपुल कीर्ति शर्मा रविवार दिनांक २९/०८/२०१० को ग्रुप के कब,बुलबुल,स्काउट एवं गाइड के समक्ष उपस्थित थे "रेड बेक स्पायडर"/"विडो स्पायडर" लेकर...इस स्पायडर(मकड़ी) के पूरे जीवन चक्र समझाते हुए बच्चों से प्रश्नोत्तरों के माध्यम से श्री विपुल कीर्ति ने बड़ा ही रोचक संवाद स्थापित कर लिया...विभिन्न तरह के स्पायडर एवं उनके जालों को प्रदर्शित कर उनके बारे में बच्चों की उत्सुकता को आपने शांत किया...स्काउट,गाइड एवं कब,बुलबुल का स्पायडर को जानने,देखने,समझने का उत्साह देखते ही बनता था..आपके इस स्पायडर सत्र के लिए बहुत बहुत
धन्यवाद.... "स्पायडरमेन" श्री विपुल कीर्ति शर्मा......

Mr.vipul keerti sharma,professor of zoology & active well wisher of vijayant scout group was present at group activity center on Sunday 29/08/2010 with "red back spider"/"widow spider"..Professor vipul keerti made a good rapport with members of group by question answer about complete life cycle of red back spider..By showing different type of spiders & there nets to the scout guide he was able to explain the difference..The interest of scouts & guides was quite apparent to learn these something new...Than you very much "the spider-man" vipul sir for your kind presence to the group...We hope to avail yours presence in future also....

Posted by Picasa

Comments