santoshji bandi adresed vijayant scout group's scout guide .......श्री संतोषजी बंडी विजयंत स्काउट ग्रुप के स्काउट गाइड को मार्गदर्शन देने पधारे...

विजयंत स्काउट ग्रुप का यह सौभाग्य है कि समय समय पर अपने अपने क्षेत्र के महारथी ग्रुप के स्काउट गाइड को बंडी मार्गदर्शन देने के लिए अपना समय निकालकर उपस्थित रहते है...१ अगस्त को पेशे से वरिष्ठ इंजिनियर दुनिया भर में कई बार भ्रमण कर चुके श्री संतोषजी बंडी ने स्काउट गाइड को अच्छा बोलने और सुनने के विषय पर सारगर्भित वार्तालाप किया...सभी स्काउट गाइड ने रुचिपूर्वक वार्तालाप में सहभागिता की.... बंडी सर..आपका मार्गदर्शन समय समय पर यूं ही मिलता रहे...बहुत बहुत धन्यवाद..


Posted by Picasa

Comments