विजयंत स्काउट ग्रुप के लिए गौरव का क्षण ............. VIJAYANT SCOUT GROUP'S FOUNDER SHRI PRAKASH DISORIYA AWARDED BY "SILVER STAR"...
विजयंत स्काउट ग्रुप के लिए अत्यंत ही गौरव का क्षण उपस्थित हुआ है....
ग्रुप के संस्थापक एवं वर्तमान में मध्यप्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव आदरणीय श्री प्रकाशजी दिसोरिया को "सिल्वर स्टार " पदक के सम्मान से भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती प्रतिभाजी पाटिल द्वारा सम्मानित किया गया..
१४ जुलाई २०१० को राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में श्री दिसोरिया ने उक्त सम्मान ग्रहण किया...
स्मरणीय है कि विगत ४० वर्षों से स्काउट आन्दोलन से सक्रिय रूप से जुड़े श्री प्रकाश दिसोरिया को इसके पूर्व भी सन १९७५ में छात्र जीवन में "राष्ट्रपति स्काउट "पुरुस्कार ,सन १९८३ में "राष्ट्रपति रोवर" पुरुस्कार से विभूषित किया जा चुका है...स्काउटिंग के सेवाकाल के दौरान आपको " दीर्घकालीन सेवा पदक ","मेडल ऑफ़ मेरिट पदक " एवं "धन्यवाद् पदक " से महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया जा चुका है...
विजयंत स्काउट ग्रुप अपने संस्थापक का इस उपलब्धि पर हार्दिक स्वागत करता है......
सर ! अभिनन्दन...बधाई....स्वागत....
Comments
Post a Comment