Posts

पुरानी मधुर यादें....८० एवं ९० के दशक की कुछ गतिविधियाँ...... vijayant scout group's sweet memories of 80's & 90's.........

गौरव के क्षण.....इंदौर में ६ से १० जनवरी १९८९ में आयोजित संभागीय रैली में विजयंत स्काउट ग्रुप ने शानदार प्रदर्शन कर स्काउट एवं गाइड दोनों विभागों में रैली का सर्वोच्च पुरुस्कार "कमिश्नर शील्ड " जीती....

गौरव के क्षण ........ विजयंत स्काउट ग्रुप के रोवर स्काउट सुनील जोशी राष्ट्रपति महामहिम श्री आर . वेंकटरमण से राष्ट्रपति रोवर का अवार्ड प्राप्त करते हुए...